विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में जगह-जगह सुमित्रा महाजन का ऐतिहासिक स्वागत कांग्रेस ने महापुरूषों का अपमान किया, बाबा साहब अम्बेडकर की उपेक्षा की-सुमित्रा महाजन

महाजन इन्दौर 14 अप्रैल, 2014/आज भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती सुमित्रा महाजन ने विधायक मनोज पटेल, जिला अध्यक्ष रवि रावलिया, गोपालसिंह चौधरी, प्रेमनारायण पटेल, प्रेमसिंह ढाबली, नारायणसिंह चौहान, सत्यनारायण आजाद, भगवानसिंह चौहान, रामस्वरूप गेहलोद, गुमानसिंह पंवार, मोहनसिंह कछावा, आशाराम सिसोदिया, रूपसिंह चौहान, बहादूरसिंह डाबी, जगदीश बाबा दीक्षित, शेखर पाठक, बाबूसिंह तंवर, जालमसिंह सोलंकी, चन्द्रशेखर छापोला, दिनेश गर्ग, रामनिवास दाऊ, सीताराम यादव, ललित पोरवाल, कमलेश नाचन, महेश जोशी सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। ससुराल से आकर भाजपा को वोट डालूंगी माली बडौदिया गांव में ताई जैसे ही पहुंची वहां तैयारी खड़ी दुल्हन ममता खतिजा भी ताई का स्वागत करने पहुंची ताई ने उसे ही पुष्पमाला पहनाकर आशीर्वाद दिया, इस पर दुल्हान ममता ने कहा कि मेरी कल शादी है लेकिन मैं ससुराल से आकर भाजपा को वोट जरूर डालूंगी। बेटियों के लिये शिवराजजी और भाजपा ने बहुत अच्छा काम किया है। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती सुमित्रा महाजन ने जम्बूडी हप्सी में कहा कि कांग्रेस ने देश के महापुरूषों का अपमान किया है, देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की कांग्रेस ने उपेक्षा करी हैकेन्द्र में अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व म जब एनडीए सरकार बनी थी, उन्होंने 26 अलीपुर रोड बाबा साहेब के कार्यस्थल पर एक भव्य स्मारक बनाने का निर्णय लिया था और 16 करोड़ रू. में उस भवन को खरीदा थाएनडीए सरकार के जाने के बाद कांग्रेस ने उस राष्ट्रीय स्मारक को भुला दिया। अनुसूचित जाति के प्रति कांग्रेस में सम्मान जैसी कोई चीज होती तो तत्कालीन सामाजिक न्याय मंत्री के प्रस्ताव पर अमल होता और बाबू जगजीवन राम की स्मृति में छात्रावास का निर्माण किया जाता, जबकि छात्रावास निर्माण के लिए बजट की स्वीकृति हो चुकी थी। भारतीय जनता पार्टी ने बाबू जगजीवन राम को भरपूर सम्मान दिया। यहां तक की उन्हें प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोडी। देश के महापुरूषों का अपमान करने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने के संकल्प के साथ साथ मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेंजनंसपर्क गांधी नगर से प्रारंभ होकर गोमटगिरी जम्बुडी हप्सी, कलमेर, माली बडोदिया, बोरसी, औरंगपूरा, बोरिया, रोलाय, डांसरी, गोहान,चिकलोण्डा, सगडोद पर समाप्त हुआदेपालपुर के ग्रामीण इलाकों में बच्चें मोदी और ताई के मुखोटे लगाकर घर-घर मोदी हर-घर मोदी के नारे लगा रहे थे


Popular posts
कृषि और किसान कल्याण के मामले में नाकाम और निकम्मी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार...
Image
*निर्वाचित परिषद के द्वारा जनहित में पारित 200 से अधिक प्रस्ताव निगम प्रशासक के द्वारा निरस्त करना जनता के द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों और शहर की जनता का घोर अपमान है.....गोपीकृष्ण नेमा
ग्रामीण भाजपा ने 11 लाख की आजीवन सहयोग निधि का चेक आज प्रदेश प्रभारी को सौंपा
मोदी ने कहा- भाजपा सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ दी, डर की जगह विकास का माहौल बना