भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं विधायक मालिनी गौड़ ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में सम्मानीय पत्रकार बन्धुओं से चर्चा करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आयी है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है

आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं विधायक मालिनी गौड़ ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में सम्मानीय पत्रकार बन्धुओं से चर्चा करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आयी है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है, प्रदेश की जनता हैरान और परेशान है।
आपने कहा कि इस सरकार के कारनामो के कारण प्रशासनिक अधिकारी भी अपना दायित्व का निर्वहन सही तरह से नही कर रहे है। आलाअधिकारी सिर्फ अपना तबादला बचाने में ही लगे रहते है। जनता की फिक्र ना सरकार को है और ना प्रशासन को। शहर के गरीब लोग अपने इलाज के लिये दर-दर भटक रहे है। पूर्व की सरकार के द्वारा आम जनता के लिये चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया और जनता को अपने हाल पर छोड दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव प्रचार के समय जनता से झूठे वादे कर सरकार तो बना ली, लेकिन जनता से किये गये किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया।
आपने कहा कि भंवरकुआ चौराहे से तेजाजी नगर चौराहा, बायपास तक की फोरलेन सड़क नगर सीमा में होने के बाद भी केन्द्र सरकार ने बनाने की स्वीकृति दी, जबकि इस सड़क को बनाने में बाधक पानी, ड्रेनेज व बिजली की पुरानी व्यवस्थाओं को हटाने का कार्य प्रदेश सरकार के द्वारा किया जाना है। लेकिन प्रदेश सरकार इस काम को करने के लिये किसी भी तरह की पहल ही नहीं कर रही है, बाधक को हटाने के लिये तैयार नहीं है। जबकि प्रदेश में जब भाजपा सरकार थी तो तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से वर्तमान सरकार के केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने इस कार्य को कराने के लिये जबर्दस्त दबाव भी बनाया था और शिवराजजी ने स्वीकृति भी दे दी थी।


 


 


 



बायपास रोड़ के साथ बने सर्विस रोड को पानी की लाईन के लिये खोद दिया गया। लेकिन उसे पुनः बनाने का काम प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं किया गया।
शहर में मेट्रो चलाने के लिये उसके मार्ग का निर्माण शहर के मध्य से भी होना है। मेट्रो नगर के मध्य भाग से भी गुजरने वाली है। इस हेतु अभी तक सरकार के द्वारा ना ही जनता से और ना ही जनप्रतिनिधियों से तथा व्यापारियों से भी मेट्रो के उक्त मार्ग के लिये किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई। इस कारण सभी में असंतोष व्याप्त हो रहा है।
एयरपोर्ट के विस्तार के लिये पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा जमीन दी गई थी उस समय विस्तार के लिये टेण्डर भी हो गये थे लेकिन प्रदेश सरकार के पुलिस और इंदौर विकास प्राधिकरण विभाग में आपसी खिचतान के कारण विस्तार का काम नहीं हो पा रहा है और नई बिल्डिंग का निर्माण भी रूका हुआ है।
अहमदाबाद से नागपुर के लिये बनने वाली फोर लेन सड़क(नेमावर रोड) तथा खंडवा रोड बनाने की स्वीकृति केन्द्र सरकार के द्वारा हो चुकी है लेकिन इसके निर्माण के पूर्व प्रदेश सरकार के द्वारा भूअर्जन की कार्यवाही अभी तक नहीं की गई जिससे इन सड़कों का कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है और जनता परेशान है।
इसी के साथ कई स्वीकृत कामों में जिला प्रशासन अपनी धीमी गति के साथ कार्य कर रहा है। इस वजह से कई कामों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की विकास में रूचि नहीं होने के कारण इंदौर का समूचित विकास में देरी हो रही है।
नगर निगम विगत 2 दिनों से सभी ठेकेदारों ने काम करना बंद कर दिया है। सभी ठेकेदार हडताल पर है विगत एक साल से चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि पूर्ण रूप से नहीं आ रही है स्टेम्प ड्यूटी की राशि भी प्रदेश सरकार द्वारा नहीं निगम को नहीं जा रही है शहर में चल रहे विकास कार्यो को विगत एक साल में ग्रहण सा लग गया है। विकास कार्यो की रफ्तार कम हो गई है।


Popular posts
*निर्वाचित परिषद के द्वारा जनहित में पारित 200 से अधिक प्रस्ताव निगम प्रशासक के द्वारा निरस्त करना जनता के द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों और शहर की जनता का घोर अपमान है.....गोपीकृष्ण नेमा
ग्रामीण भाजपा ने 11 लाख की आजीवन सहयोग निधि का चेक आज प्रदेश प्रभारी को सौंपा
विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में जगह-जगह सुमित्रा महाजन का ऐतिहासिक स्वागत कांग्रेस ने महापुरूषों का अपमान किया, बाबा साहब अम्बेडकर की उपेक्षा की-सुमित्रा महाजन
मोदी ने कहा- भाजपा सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ दी, डर की जगह विकास का माहौल बना
प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में 27 हजार दिव्यांग उपकरण बांटे, चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की नींव भी रखी
Image